Site icon Overlook

7वी क्लास की लड़की की कराई जा रही थी जबरदस्ती शादी -बाल विकास कर्मिओ ने रुकाया विवाह

14 साल की नाबालिक लड़की का विवाह कराया जा रहा था। जिसे महिला विभाग टीम ने रोका और कार्यवाही की। पुरे गांव मे नाबालिक की शादी को लेकर चर्चा चल रही थी जो धीरे धीरे प्रशाशन तक पहुंच गयी और उन्होंने आके विवाह रोक दिया। बारात 4 मई को आने वाली थी लेकिन विभाग ने 3 मई को जाकर ही जांच सुरु की और विवाह रोक दिया। और उसके घरवालों इससे मिलने वाली सजा के बारे मे बताया। विभाग ने लड़की के आधार कार्ड की जांच की जिससे उसकी उम्र का पता लगाया गया।

Exit mobile version