भिवानी में एक अक्तूबर से जिले की नौ मंडियों में किसानों का बाजरा खरीद किया जाएगा। हैफेड और एचडब्ल्यूसी किसानों का बाजरा खरीद करेंगी। जिसका शेडयूल भी जारी हो चुका है। हालांकि मंडियों में बाजरा की आवक इस बार सरकारी खरीद से पहले ही हो गई थी। इस बार किसानों के बाजरे पर सरकार ने 2350 रुपये का एमएसपी भी निर्धारित किया है, जो पिछले साल के मुकाबले सौ रुपये अधिक है। किसानों को भी बाजरा की सरकारी खरीद शुरू होने से काफी राहत मिलेगी।