Site icon Overlook

67 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ दी टीजीटी जीव विज्ञ।न की परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी जीव विज्ञान 2016 की शनिवार को हुई लिखित परीक्षा में महज 33 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 67 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी जीव विज्ञान 2016 की शनिवार को हुई लिखित परीक्षा में महज 33 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 67 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। उपसचिव नवल किशोर ने बताया कि प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों में 152 केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।  शहर के 11 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई।  

परीक्षा के लिए कुल 67005 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार जंतु विज्ञान से ज्यादा सवाल पूछे गए। 125 प्रश्नों में लगभग 60 सवाल जूलॉजी से आए थे। ज्यादातर प्रश्न इंटरमीडिएट के स्तर पूछे गए थे। आमतौर प्रश्नपत्र सामान्य ही रहा, लेकिन वनस्पति विज्ञान के प्रश्नों ने जरूर अभ्यर्थियों को परेशान किया। परीक्षा में पर्यावरण से जुड़े भी कई सवाल थे, जो आसान थे

Exit mobile version