Site icon Overlook

हेल्थ :हो चुकी है डेंगू मच्छरो की शुरुआत ,रखे सावधानी

बारिश के मौसम के साथ साथ ही मच्छरो का भी आना सुरु हो जाता है। जिसके साथ कई बीमारिया आ जाती है।  इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी कई घातक बीमारियां तेजी से बढ़ जाती हैं, हर साल इसके कारण हजारों लोगों की जान जाती है।इसलिए अपने आस पास इन्हे पनपने से रोके  घर पर या आसपास कहीं भी पानी जमा हो रहा है तो उसपर ध्यान दें। डेंगू के मच्छर ज्यादातर दिन के समय में काटते हैं ऐसे में इनके काटने से बचने के लिए क्रीम या फिर अन्य मच्छरों को भगाने वाले उपाय जरूर किए जाने चाहिए। पूरी बाजू वाली कपड़े पहने। अपने आप को ज्यादा से ज्यादा धक् कर रखे। जिसके कारन हम डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बच सकते है।