Site icon Overlook

बिहार विधानसभा: खाद की किल्लत-शराबबंदी को लेकर नारेबाजी, हाथ में बैनर-तख्तियां लेकर पहुंचे विपक्षी विधायक

तीन दिसम्‍बर तक चलने वाले इस सत्र में विपक्षी विधायक सरकार को महंगाई, खाद की क‍िल्‍लत, शराबबंदी अभियान सहित कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी के साथ पहुंचे हैं। हाथ में बैनर और तख्‍तियां लेेकर आए विधायकों ने विधानसभा के सामने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सदन के अंदर भी इन मुद्दों पर गरमागरम बहस होने की पूरी संभावना है।

तीन दिसम्‍बर तक चलने वाले इस सत्र में विपक्षी विधायक सरकार को महंगाई, खाद की क‍िल्‍लत, शराबबंदी अभियान सहित कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी के साथ पहुंचे हैं। हाथ में बैनर और तख्‍तियां लेेकर आए विधायकों ने विधानसभा के सामने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सदन के अंदर भी इन मुद्दों पर गरमागरम बहस होने की पूरी संभावना है।

शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार निजी विश्‍वविद्यालय, दाखिल-खारिज संशोधन विधेयक और बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक पेश किए जाएंगे।  यह बिहार तकनीकी सेवा आयोग से जुड़ा होगा। सत्र के दौरान सरकार की ओर से तीन विधेयक पेश किये जाने की सूचना है। इनमें शिक्षा, राजस्व एवं भूमि सुधार तथा सामान्य प्रशासन विभागों से जुड़े एक-एक विधेयक होंगे।

विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव में दोनों ही सीटों कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर पर सत्‍तापक्ष को विजय मिली है। चुनाव के दौरान एकजुट रहे सत्‍ता पक्ष का मनोबल ऊंचा है जबकि उपचुनाव में विपक्ष के दो मुख्‍य दलों राजद और कांग्रेस ने अलग-अलग प्रत्‍याशी दिए थे।