Site icon Overlook

जवाली में विकास को अर्जुन ठाकुर ने दी गति

जवाली मंडल भाजपा ने दावा किया है कि विधायक अर्जुन ठाकुर ने चार साल के कार्यकाल में ही क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। भाजपा कार्यकर्ता एवं पंचायत समिति उपाध्यक्ष धीरज अत्री व विजय जरियाल ने बताया कि अर्जुन ठाकुर ने विधायक बनने के बाद लोगों की मांग पर करोड़ों रुपये विधायक निधि से आवंटित कर हल्के की गलियों को पक्का करवाया।

वहीं मार्च महीने में जवाली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को भी अर्जुन ठाकुर ने अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। विधायक अर्जुन ठाकुर की मांग पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगरोटा सूरियां उपतहसील का दर्जा बढ़ा कर तहसील के दर्जा देने की घोषणा की। इसकी अधिसूचना भी करवा ली गयी और शीघ्र ही तहसीलदार की भी नियुक्ति हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां को 50 बिस्तर कर चार मंजिला भवन बनाने के लिए छह करोड़ रुपये की घोषणा की थी।विधायक अर्जुन ठाकुर के प्रयासों से आजादी के बाद भी काले पानी की सजा काट रहे कोहलड़ी गांव के लोगों के लिए मीनू खड्ड पर पुल डाल कर सड़क का निर्माण करवाया जिस पर एक करोड़ रुपया लागत हुई। जबकि नाबार्ड के तहत तीन करोड़ रुपये लागत से शहीद संगत सिंह वनतुंगली- घेरा सड़क का निर्माण, नोडी कुट-जरपाल- अमलेला सड़क निर्माण करवाया जिसके लिए जरपाल गांव के लोग कई बार रोष प्रदर्शन भी किया। लेकिन मौजूदा विधायक ने निर्माण करवा कर लोगों को राहत पहुंचाई है। जलजीवन मिशन के तहत 30 करोड़ रुपये लागत वाले तीन नलकूप भी मंजूर करवाये गए हैं और शीघ्र ही निर्माण करवाकर हल्के में पेयजल समस्या व सिंचाई व्यवस्था को हल किया जाएगा। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अमलेला में 70 लाख रुपये से चार कमरे व 30 लाख रुपये लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नगरोटा सूरियां में दो कमरों का निर्माण करवाया। जबकि खब्बल गांव में 25 लाख रुपये से स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण व एक करोड़ रुपये लागत से नगरोटा सूरियां – बरियाल सड़क मार्ग का सुधारीकरण करवाया गया।