Site icon Overlook

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 4 जिलों को मिले नए एसपी,7 आईपीएस अफसरों के तबादले

योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के क्रम में गुरुवार रात 7 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। तबादला किए गए सभी अधिकारियों को अपनी नई तैनाती पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है।

4 जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों (SP) की तैनाती की गई है। SSP बदायूं संकल्प शर्मा को हटाकर कानपुर कमिश्नरेट में DCP बनाकर भेजा गया है। एसपी औरैया अपर्णा गौतम को हटाकर एसपी पुलिस मुख्यालय बनाकर भेजा गया है। एसपी गाजीपुर ओपी सिंह को हटाकर SSP बदायू बनाया गया है।

एसपी भदोही राम बदन सिंह को हटाकर SP गाजीपुर बनाया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) धर्मेंद्र सिंह को रेलवे से हटाकर रूल्स एंड मैन्युअल भेजा गया है। अनिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट से हटाकर एसपी भदोही बनाया गया है। एसपी पुलिस मुख्यालय अभषेक वर्मा को एसपी औरैया का चार्ज दिया गया है। एडीजी (कार्मिक)  ने ट्रांसफर आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों को अपनी नवीन तैनाती पर तत्काल ज्वाइन करने के आदेश जारी किए हैं।