Site icon Overlook

ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा: जाली हस्ताक्षर कर यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को कंपनी का बनाया शेयरधारक

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थनाथ सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें परमहंस नाम की एक कंपनी में शेयरधारक बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मंत्री ने नोएडा सेक्टर-39 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

सेक्टर-39 इलाके में रहने वाले सिद्धार्थनाथ सिंह ने थाने में अपनी शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा गया कि कुछ दिन पहले एक वरिष्ठ पत्रकार की तरफ से उन्हें एक ई-मेल मिला। उसमें उन्हें जानकारी मिली कि परमहंस टेक्नोलॉजीज कंपनी जिसका रजिस्टर्ड पता जोर बाग, दिल्ली है, इस कंपनी में वह शेयरधारक हैं।

मंत्री ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के माध्यम से पता किया तो खुलासा हुआ कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें कंपनी में शेयरधारक बनाया गया है।

कंपनी के पंजीकरण और शेयरधारिता के संबंध में दस्तावेज और बैंक लेन-देन से इस फर्जीवाड़े का पता चला। पुलिस ने मंत्री की शिकायत के आधार पर कंपनी और उसके संचालक के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।