Site icon Overlook

बारिश के पानी से सड़के बनी नदी

झमाझम बारिश एक बार फिर अंबालावासियों के लिए आफत बन गई। रविवार की सुबह से शुरू हुई बारिश दोपहर 12 बजे तक लगातार होती रही। जिससे चोरों तरफ पानी ही पानी हो गया। ट्विनसिटी की गलियां पानी से जलमग्न हो गईं तो वहीं प्रमुख सड़कों का भी यही हाल था। लिहाजा लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकारी आंकड़ों में 60.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। उधर कृषि जानकार डॉ. गजेंद्र सिंह ने किसानों के लिए बारिश फायदेमंद होने की बात कही है।

कई घंटों की झमाझम बारिश से ट्विनसिटी जलमग्न हो गई। 60.8 एमएम बारिश से बहुत से स्थानों पर तो दो-दो फीट पानी जमा हो गया, वहीं ट्विनसिटी के निर्माणाधीन विकास कार्य लोगों के लिए परेशानी बन कर सामने आए। क्योंकि शहर में बहुत से स्थानों पर नाला निर्माण और इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने का कार्य चल रहा है वहीं, छावनी के बाजारों में नालों को अंडर ग्राउंड करने व सीवरेज के कार्य के कारण खोदी गई सड़कें आफत बन गई हैं। जबकि बहुत सी गलियां एवं मोहल्ले ऐसे भी थे जहां पर पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घरों तक में पानी घुस गया था। इसके अलावा जगह-जगह बने अंडरपास पानी जमा होने के कारण पूरी तरह से ब्लॉक हो गए और लोगों को वैकल्पिक रास्तों से होकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना पड़ा। ऐसी स्थिति तब रही जब इससे पहले नगर निगम और नगर परिषद की ओर से पानी निकासी की पूरी व्यवस्था करने के दावे किए जा चुके थे।

इन क्षेत्रों की यह रही स्थिति

अंबाला शहर के जगाधरी गेट, छोटा बाजार, जंडली, मेहरां वाला चौक, बलदेव नगर, प्रेमनगर, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-1, मानव चौक, नदी मोहल्ला व अन्य स्थान। इसके अलावा छावनी के हाउंसिंग बोर्ड कॉलोनी, विजय रत्न चौक, बैंक रोड, राय मार्केट पार्किंग, महेशनगर, दयाल बाग, रंगिया मंडी, रामबाग, करधान, सदर बाजार व बीडी फ्लोर मिल के पीछे की दर्जनों कॉलोनियों में जगह-जगह जल भराव की स्थिति रही। जहां पानी जमा होने के कारण लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

फोटो नंबर -32

घर के पीछे हाल ही में नाले का निर्माण हुआ है। जिसे जमीनी तल से ऊंचा करके बनाया गया है, जिस कारण गली का पानी नाले में न जाकर उनके घरों में घुस रहा है। नाले का सही निर्माण न होने के कारण कारण हमारे साथ-साथ क्षेत्र के दर्जन भर घरों में रहने वाले लोग परेशानी झेल रहे हैं। इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।

Exit mobile version