Site icon Overlook

पारिवारिक झगड़े में व्यक्ति ने की आत्महत्या करने की कोशिश

पारिवारिक झगड़े के बाद 40 वर्षीय दीपक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। रविवार की देर शाम को हुई इस घटना में परिवार के लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। उपचार के बावजूद उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित अस्पताल रेफर कर दिया।

मामले की सूचना मिलने के बाद चौकी नंबर दो पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर संजय ने बताया कि दीपक ने झगड़े के बाद पहले शराब पी और बाद गुस्से में आकर कीटनाशक दवा गटक ली।

Exit mobile version