Site icon Overlook

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, कार ने मारी टक्कर

अंबाला सिटी। काली पलटन पुल के पास बुधवार की देर रात हुए सड़क हादसे में अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई। रोड पार करते समय वह एक कार की चपेट में आकर घायल हो गया था। राहगीरों ने उसे कैंट के नागरिक अस्पताल पहुंचाया लेकिन वह रास्ते में ही दम तोड़ चुका था। पड़ाव थाने में सड़क दुर्घटना का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई। मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

गांव लंडा निवासी कुलदीप सिंह ने शिकायत में कहा कि उसकी लड़की और बेटा दोनों अविवाहित हैं। लड़की की शादी 10 अक्तूबर को तय हुई है। शादी का सामान खरीदने के लिए वह बुधवार को कार लेकर अंबाला शहर आया था। रात करीब साढ़े आठ बजे खरीदारी के बाद घर लौट रहा था। काली पलटन पुल के पास चंडीगढ़ की तरफ से आ रही एक कार ने उसे ओवरटेक किया।

इसी दौरान सड़क के बीच बने डिवाइडर को पार करके एक बुजुर्ग रोड पर आया। कार ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी चालक ने कार रोकी लेकिन भीड़ एकत्रित होती देखकर वह मौके से निकल गया। राहगीरों ने घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह के अनुसार सड़क दुर्घटना में मौत की घटना की तफ्तीश जारी है।

Exit mobile version