
अंबाला। ट्रेन दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे अलग-अलग जगह पर हुए। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिए। जांच अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सोमवार रात लगभग 10 बजे सूचना मिली थी कि छावनी और धूलकोट रेलवे स्टेशन के बीच सेंट्रल जेल पुल के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आया है।
हादसा किलोमीटर नंबर 202-15/16 के पास हुआ था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की उम्र लगभग 50-55 वर्ष है। दूसरे मामले की जानकारी देते जांच अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की सुबह केसरी और बराड़ा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा किलोमीटर नंबर 238-26/28 के पास हुआ था। मृतक की सूचना मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे मिली। मृतक की उम्र लगभग 30-32 वर्ष है। शारीरिक बनावट से मृतक मुस्लिम समुदाय से प्रतीत होता है। दोनों शव आगामी कार्रवाई के लिए छावनी जीआरपी थाने के डेड हाउस में रखवा दिए हैं।