Site icon Overlook

NEET PG 2021 Admit Card : आज जारी होंगे नीट पीजी प्रवेश पत्र, जानिए जरूरी बातें

NEET PG 2021 Admit Card : राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा सह प्रवेश परीक्षा (NEET) पीजी 2021 के प्रवेश पत्र आज जारी होंगे। नीट पीजी के एडमिट कार्ड नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की ओर से जारी किए जाएंगे। एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर 2021 को किया जाएगा। नीट पीजी के लिए इस साल करीब 1.74 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

एनबीईएमएस के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, नीट पीजी की परीक्षा 2021 18 अप्रैल 2021 को होने को प्रस्तावित थी लेकिन कोरोना संकट के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था और अब 11 सितंबर को आयोजित की जा रही है।

बोर्ड ने कहा कि 18 अप्रैल की परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड अमान्य होंगे। इस परीक्षा के लिए वेबसाइट https://nbe.edu.in पर नए सिरे से फ्रेश नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं।

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को फेसमास्क, फेसशील्ड और सैनिटाइजर पाउच दिए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से कोरोना नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।

NEET PG 2021: Exam pattern

नीट पीजी परीक्षा एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। इसमें 200 एमसीक्यू प्रश्न होंगे जो कि अंग्रेजी भाषा में होंगे। इस पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 3 घंटे 30 मिनट का समय होगा। पहले इस परीक्षा में 300 प्रश्न होते थे लेकिन इस साल कोरोना के कारण इन्हें घटाकर 200 कर दिया गया है। प्रश्न के सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे वहीं गलत जवाब के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा।

Exit mobile version