Site icon Overlook

SSC CHSL Exam : 60 फीसदी छात्रों ने छोड़ी एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 की परीक्षा

SSC CHSL Exam : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल 2020) की टीयर वन परीक्षा 4 से 12 अगस्त के बीच हुई। इसमें 40.42 % छात्र शामिल हुए। परीक्षा 12 से 19 अप्रैल के बीच होनी थी। कोविड के चलते परीक्षा टाल दी गई थी। छूटे अभ्यर्थियों की परीक्षा 4 से 12 अगस्त तक हुई। पहले चरण यानी अप्रैल में 379682 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 

165445 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। दूसरे चरण में यानी अगस्त में 531592 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। जिनमें से 202921 ने भाग लिया। दोनों चरणों के लिए 911274 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। इसमें से 368366 ने परीक्षा दी।

Exit mobile version