Site icon Overlook

जीआईसी को मिले भौतिक विज्ञान के 21 प्रवक्ता

उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (पुरुष संवर्ग) के तहत राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के 21 पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इन पदों पर भर्ती के लिए आठ एवं नौ जुलाई को इंटरव्यू आयोजित किया था।

प्रवक्ता के 21 पदों में सात पद अनारक्षित, नौ पद अन्य पिछड़ा वर्ग और पांच पद अनुसूचित जाति के लिए आरिक्षत हैं। श्रेष्ठताक्रम में अंतिम रूप से चयनित घोषित किए गए अभ्यर्थियों मे मुकेश सिंह, अंजनी कुमार मिश्रा, धनंजय यादव, ओमकार सिंह, दीपक कुमार सिंह, पुलकित गोयल, नवीन कुमार विश्वकर्मा, सुनील यादव, संजीव कुमार, संतोष कुमार, संदीप कुमार, योगेश कुमार, नृपेंद्र कुमार, लवकुश सिंह, लाल बहादुर, जुबैर अहमद, पंकज रस्तोगी, जितेंद्र यादव, प्रशांत तोमर, कपिल देव यादव एवं अनिल कुमार के नाम शामिल हैं। 

तीन सीधी भर्तियों के प्राप्तांक, कटऑफ आज होंगे जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) तीन प्रकार की सीधी भर्तियों के इंटरव्यू में शामिल हुए अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कटऑफ  अंक पांच अगस्त को जारी करेगा। इनमें रेशम विकास विभाग में सहायक निदेशक, प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता कंप्यूटर, प्रवक्ता रसायन अभियंत्रण एवं प्रवक्ता गणित और शिक्षा विभाग में महिला प्रवक्ता होमसाइंस, महिला प्रवक्ता नागरिकशास्त्र एवं महिला प्रवक्ता समाजशास्त्र के पद शामिल हैं। प्राप्तांक एवं कटऑफ 11 अगस्त तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।