Site icon Overlook

Maharashtra Lok Sabha Elections 2019: महाराष्ट्र में कड़ी सुरक्षा के बीच दस लोस सीटों पर मतदान जारी

मुंबई- महाराष्ट्र की दस लोकसभा सीटों बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर पर वीरवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। महाराष्ट्र में नौ बजे तक 0.85 फीसद मतदान हुआ है। वही, सोलापुर के शास्त्री नगर में बूथ संख्या 217 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी के कारण मतदान रुक गया है।

इस बीच, चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने मुंबई शहर जिले के सायन क्षेत्र में 11.85 लाख रुपये नकदी जब्त की है।

कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर संसदीय क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। वह सोलापुर सीट से ही कांग्रेस के उम्‍मीदवार हैं।

गौरतलब है कि पहले चरण में गत वीरवार को भाजपानीत राजग सरकार के दो केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी एवं हंसराज अहीर सहित विदर्भ की कुल सात सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ था। गडकरी की नागपुर एवं अहीर की चंद्रपुर सहित विदर्भ की भंडारा-गोंदिया, चिमुर-गढ़चिरौली, वर्धा, रामटेक, यवतमाल-वाशिम की सीटों पर करीब 55 फीसद मतदान हुआ था