Site icon Overlook

विवाद बढ़ा, गिरराज सिंह बोले रामपुर आकर बताएंगे कौन हैं बजरंगबली

बजरंगबली और अली को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब केंद्रीय मंत्री और बिहार में बेगूसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने भी बजरंबली को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंनें आजम खां को चेतावनी देते हुए कहा है वे बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आएंगे और बताएंगे कि बजरंगबली कौन हैं।

इससे पहले शुक्रवार को सपा सरकार के पूर्व मंत्री आजम खां ने एक जनसभा में कहा कि कहा कि अली भी हमारे हैं और बजरंग बली भी हमारे हैं। हम कहते हैं बजरंग-अली, जालिमों की ले लो बली। वह किला मैदान में जलसे को खिताब कर रहे थे।

आजम खां ने कहा कि मोदी और योगी को चुनाव में पाकिस्तान और मुसलमान के सिवा कुछ याद नहीं आ रहा है। हनुमान जी की भी जाति बताई जाती है, लेकिन अब बजरंग और अली मिलकर जालिमों की सियासी बलि लेंगे।