Site icon Overlook

अमित शाह ने श्रद्धांजलि सभा के साथ रियासत में बजाया चुनावी बिगुल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पुलवामा के शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में पाकिस्तान और आतंकवादियों को अपने भाषण में लपेटने के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में भाजपा का चुनावी बिगुल भी बजा दिया।

अपने भाषण में अमित शाह ने बार-बार जम्मू और लद्दाख संभाग के लोगों तक पहुंचे विकास का जिक्र किया। असल में भाजपा चाहती है कि 2014 की तरह रियासत में लोकसभा चुनाव में भाजपा को तीन सीटों जम्मू-पुंछ, कठुआ-उधमपुर और लद्दाख सीट पर फिर से जीत हासिल हो।
इसके लिए अमित शाह ने खासतौर से जम्मू और लद्दाख के मतदाताओं पर फोकस रखा। जम्मू संभाग के आकांक्षाओं के अनुसार अमित शाह ने बार-बार भाजपा में राष्ट्रवाद और आतंकवाद पर जीरो टालरेंस और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का जिक्र किया।
लोकसभा चुनाव में विरोधियों को घेरने के लिए अमित शाह ने कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के परिवारवाद पर निशाना साधा और रियासत की जनता को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास प्रकट करने की बात कहीं। उन्होंने महा गठबंधन और भाजपा के नेतृत्व में फर्क को बताते हुए भी राज्य के मतदाताओं को साधने का प्रयास किया।
जम्मू के लोग अवैध रूप से यहां बसे रोहिंग्याओं को बाहर निकाले जाने की मांग करते रहे है। ऐसे में अमित शाह ने अपने भाषण में रोहिंग्या घुसपैठियों व अन्य सभी तरह के घुसपैठियों को कश्मीर से कन्याकुमारी तक बाहर निकालने का भाजपा का संकल्प भी दोहरा जम्मू संभाग के लोगों का विश्वास जीतने का प्रयास भी किया।