Site icon Overlook

पीएसी दिवस के कार्यक्रम में योगी बोले, जवानों ने विषम परिस्थितियों में खुद को साबित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)ने सोमवार को कहा कि अपने 70 वर्ष के गौरवशाली इतिहास में कार्यदक्षता और समर्पण भाव से सुरक्षाबलों के कार्यपद्धति में पीएसी ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में सुरक्षा से जुड़े हर तबके में पीएसी के प्रति सराहना का भाव है। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन(Police Line) में पीएसी दिवस(PAC Day) पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।

विषम परिस्थितियों में खुद को साबित किया: 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएसी की जवानों ने हर सम-विषम परिस्थिति में खुद को साबित किया है। वो चाहे कानून व्यवस्था में सहयोग की बात हो ,पर्व और त्योहारों को सकुशल सम्पन्न करवाना हो या फिर आपदा में राहत कार्यो में प्रमुख भूमिका निभाकर लोगों की मदद करना हो। सीएम ने कहा कि वह खुद पिछले 25 सालों से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में पीएसी के राहत कार्यो को बहुत नजदीक से देखते आये हैं।

कमांडो की कमी पूरी की
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वर्तमान परिपेक्ष में सुरक्षा बलों और प्रदेश के हित में कदम उठाने पर मंथन किया गया तो एटीएस समेत अन्य बलों में कमांडो की जरूरत हुई। जिसे पीएसी ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि आज देश मे कहीं भी चुनाव होते हैं तो वहां यूपी पीएसी के जवान तैनात होते हैं। ये प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है।

शामिली में नई पीएसी वाहिनी का होगा गठन
सीएम ने कहा कि जब यूपी में हम सत्ता में आए तो पता व्हाल की पीएसी की  74 कम्पनियां समाप्त कर दी गई हैं। ऐसे में सरकार ने इनको बहाल करने के साथ तीन महिला बटालियन गठित करने का काम किया गया है। साथ कि शामिली में नई पीएसी वाहिनी के गठन को मंजूरी दी गई है।

जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
पीएसी दिवस पस जवानों ने मलखंभ का शानदार प्रदर्शन कर हैरतअंगेज करतब दिखाए। साथ ही तीरंदाजी और योगा का एक साथ प्रदर्शन ने दर्शकों में उत्साह भरा। वहीं डॉग शो देख कर हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया। इसके अलावा पुलिस मॉडर्न स्कूल और एसकेडी अकादमी के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं।