Site icon Overlook

एटीएम कार्ड छीनकर नकदी निकाली

साइबर ठग ने इंजीनियर को मारूति सुजूकी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने बैंक खाते में 17 हजार रुपये जमा करवा लिए। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक, एकेएल दास ने कुछ समय पहले नौकरी के लिए एक एजेंसी पर अपना रिज्यमे भेजा था। उसके बाद इस एजेंसी की ओर से मारूति सुजूकी कंपनी में नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट करने की कहकर एक ईमेल भेज दी। वहीं पीड़ित से 17 हजार रुपये भी जमा करने के लिए कहा गया। उसके बाद पीड़ित ने उनके बैंक खाते में 17 हजार रुपये जमा करवा दिए। यह बैंक खाता नोएडा के किसी आशीष सिंह का था। मामले के जांच अधिकारी नारायण दत्त ने बताया कि पुलिस बैंक खाते में लिखे पते पर पहुंची तो वहां इस नाम-पते पर रहने वाला कोई नहीं मिला। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता पहले भी साइबर ठगों द्वारा ठगा जा चुका है।

Exit mobile version