Site icon Overlook

UPA के GDP डेटा को सरकार ने किया संशोधित, कहा-मनमोहन के समय में कम थी विकास दर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के दस सालों के कार्यकाल के अधिकांश समय के जीडीपी ग्रोथ रेट को संशोधित कर दिया है। सरकार ने कहा है कि अर्थव्यवस्था के विकास की ज्यादा सटीक तस्वीर पेश करने के लिए आंकड़ों में फेरबदल किया गया है।

मुख्य सांख्यिकीविद प्रवीण श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वित्त वर्ष 2006-12 के दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट को पिछली सीरिज के नए डेटा से संशोधित किया गया है।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2010-11 में अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट 8.5 फीसद रही, न कि 10.3 फीसद, जिसका पहले अऩुमान लगाया गया था।