Site icon Overlook

हरियाणा में 12 हजार बुजुर्गों की पेंशन रुकी, ये है कारण

करनाल । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से मासिक पेंशन लेने वाले ऐसे पेंशनधारक दिसंबर माह में भी अपनी पेंशन से वंचित रहेंगे, जिन्होंने अब तक अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) जमा नहीं कराया है। करनाल स्थित ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय के तहत आने वाले आठ जिलों में ऐसे पेंशनधारकों की संख्या 12 हजार से अधिक है। इन्हें डीएलसी जमा नहीं होने के कारण नवंबर में भी पेंशन नहीं मिली थी। जब तक इन बुजुर्गों का डीएलसी जमा नहीं हो जाता, तब तक विभाग इनकी मासिक पेंशन जारी नहीं करेगा। करनाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से 45 हजार पेंशनधारक रजिस्टर्ड हैं।

इसलिए जरूरी है डीएलसी

नियमों के अनुसार रिटायरमेंट के बाद सभी को अपनी मासिक पेंशन लेने के लिए वर्ष में एक बार (नवंबर में) जीवन प्रमाण पत्र देना होता है। जीवन प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया पहले मैनुअल होती थी। यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होने और लंबी होने के कारण केंद्रीय कार्यालय की ओर से इसे डिजिटल कर दिया गया। अब साल में एक बार सभी पेंशनधारकों का डिजिटल प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य है, जिससे कि विभाग को यह पता चलता रहे कि पेंशनधारक जीवित है और पेंशन उसे मिल रही है।

डीएलसी जमा कराने का 31 दिसंबर तक मौका

विभाग की ओर से डीएलसी जमा कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है, जो 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस अभियान में सभी 45 हजार पेंशनधारकों के डीएलसी जमा कराए जाएंगे। पहली नवंबर से चल रहे अभियान में अभी तक 16791 पेंशनधारकों ने डीएलसी जमा कराया है। वहीं जिन 12 हजार बुजुर्गों की डीएलसी जमा न होने के कारण पेंशन रुकी है। उनके लिए भी यह अच्छा मौका है। डीएलसी जमा होने के बाद विभाग उन्हें पिछली पेंशन भी जनवरी माह की पेंशन के साथ जारी करेगा।

डीएलसी देने के बावजूद आधार से दिक्कत

पेंशन रुकने वाले 12 हजार बुजुर्गों में 4900 बुजुर्गों के ऐसे केस सामने आए हैं, जिन्होंने गत वर्ष डीएलसी तो जमा कराया था, लेकिन आधार और बैंक खाते की डिटेल विभाग के यूनिवर्सल खाते से मैच नहीं होने के कारण इनकी पेंशन जारी नहीं हुई। अब इन्हें इन त्रुटियों को दूर कराकर दोबारा डीएलसी जमा कराना होगा।

ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त अमित सिंगला का कहना है कि क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले आठ जिलों के करीब 45000 पेंशनधारक थे, जिनमें से 12 हजार पेंशनधारकों की नवंबर माह तक पेंशन डीएलसी जमा न होने के कारण जारी नहीं हुई। ऐसे में करनाल के अलावा सोनीपत, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर जिले के ये पेंशनधारक दिसंबर माह की भी पेंशन से वंचित रहेंगे। जब तक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कराते तब तक पेंशन जारी नहीं होगी।