पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। राबड़ी देवी ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, लेकिन सबकी सहमति से बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो अयोध्या में राम मंदिर बना ले, किसने रोका है।
सोमवार को बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में पहुंची राबड़ी देवी ने कहा कि जब-जब चुनाव आता है तब-तब भाजपा को राम की याद आने लगती है। सच तो यह है कि भाजपा मंदिर बनाना नहीं चाहती, वह इस मामले पर सिर्फ राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने से कौन रोकने वाला है? इस मामले में कोई नहीं रोकेगा, देश भर के लोग साथ खड़े हैं। पत्रकारों को भाजपा से सवाल करना चाहिए कि वे राम मंदिर क्यों नहीं बना रहे हैं?
राबड़ी देवी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, लेकिन सबकी सहमति से। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं आया है। अगर भाजपा सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले को दरकिनार कर मंदिर बनाना चाहती है, तो बना ले।
मालूम हो कि अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण का मुद्दा इन दिनों फिर से गरमाया हुआ है। सत्ता पक्ष-विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।