Site icon Overlook

राम मंदिर पर सियासत: शिवपाल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, राजभवन के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद की आज हो रही धर्मसभा के बीच राजधानी लखनऊ में भी सियासी पारा चढ़ने लगा है। दोपहर 12 बजे के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन पहुंच गए। शिवपाल ने राज्यपाल रामनाईक से मुलाकात कर  राममंदिर और प्रदेश की कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राजभवन के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा रहा। समर्थकों ने नारेबाजी की।
दरअसल कल शिवपाल यादव ने बयान दिया था कि अयोध्या में धारा 144 लागू होने के बाद भी भीड़ को एकत्र होने दिया जा रहा है। किसी भी कीमत पर विवादित भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। अगर राज्य और जिला प्रशासन स्थिति को नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए।