Site icon Overlook

आजमगढ़ः दाह संस्कार में जा रही पिकअप पलटी, चार लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव के लोग दाह संस्कार में शामिल होने के लिए पिकअप से जा रहे थे। पिकअप में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। पल्थी गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को फूलपुर सीएचसी भेजा गया। यहां से सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में एक लोग की मौत मौके पर ही हो गई जबकि तीन की मौत अस्पताल में हुई।

बता दें कि सभी लोग आमगांव से पिकअप पर सवार होकर हरिलाल की पत्नी के दाह संस्कार में दुर्वासा धाम जा रहे थे। रास्ते में तेज गति होने की वजह से अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मरने वालों में सतीश, पंचम, जगदीश और संतोष शामिल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होने के बाद गांव में मातम छा गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।