Site icon Overlook

विधायक के पार्षद भाई और भाजपा नेता में नोकझोंक

फरीदाबाद : अभी विधानसभा चुनाव घोषित नहीं हुए हैं और नेता अभी से आपस में उलझने लगे हैं। पिछले विधान सभा चुनाव में एनआइटी से भाजपा के प्रत्याशी रहे यशवीर डागर और विधायक नगेंद्र भड़ाना के भाई और वार्ड नंबर दस के भाजपा पार्षद मनवीर भड़ाना शुक्रवार को सड़क उखड़वाने के मुद्दे पर आपस में उलझ गए। दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई। भाजपा नेता यशवीर डागर ने आरोप लगाया कि विधायक नगेंद्र भड़ाना अपने निजी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए नई-नई गलियों को फिर से उखड़वा रहे हैं। जबकि नगेंद्र भड़ाना ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

वार्ड नंबर दस में बीएम पब्लिक स्कूल के पीछे वाली गली में पानी की पाइप लाइन डाले जाने का काम किया जाना है। शुक्रवार ठेकेदार के कर्मचारी यहां सड़क को उखाड़ रहे थे। कुछ लोगों ने इस पर विरोध जताया और भाजपा नेता यशवीर डागर को मौके पर बुलवा लिया। यशवीर डागर ने मौके पर मौजूद मनवीर भड़ाना के सामने रोष जताया। डागर ने कहा कि कुछ महीने पहले ही इन गलियों को पक्का किया गया है और अब विधायक नगेंद्र और उनके भाई पार्षद मनवीर भड़ाना सड़क को उखड़वा रहे हैं। मेरे भाई मनवीर भड़ाना अपने वार्ड में विकास कार्य करवा रहे हैं। वार्ड नंबर दस के कई क्षेत्रों में पानी की पुरानी पाइप लाइनें डली हुई हैं। शिकायतें आ रहीं थीं कि वहां दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। इसलिए नई पाइप डालने का काम चल रहा है, ताकि लोगों को शुद्ध पानी मिल सके। भाजपा नेता के आरोप बेबुनियाद हैं। उनका लोगों की समस्याओं से कुछ लेना-देना नहीं है।

-नगेंद्र भड़ाना, विधायक, एनआइटी।