Site icon Overlook

20 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला लगाने की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला इस बार 20 मार्च से छह अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। हरियाणा सरकार इसकी तैयारी में जुटी हैं । अब मेले के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है। वैश्विक महामारी कोविड से बचाव के मद्देनजर लगी सभी पाबंदियों को हरियाणा सरकार ने हटा लिया है। इसके साथ ही सूरजकुंड मेले के आयोजन को लेकर सरकार सक्रिय हो गई है। हरियाणा सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार से इसकी अनुमति मांगी है।

हरियाणा सरकार 35वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के आयोजन को लेकर सक्रिय हो गई है। हरियाणा पर्यटन निगम ने इसे 20 मार्च से छह अप्रैल तक आयोजित करने सुझाव प्राधिकरण को दिया है। केंद्र सरकार की अनुमति के साथ इसके आयोजन की तिथियों में मामूली फेरबदल संभव है। केंद्र सरकार की अनुमति और तिथि तय होने के बाद ही इस अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में विभिन्न प्रदेशों के राष्ट्रीय अवार्ड हासिल कर चुके शिल्पकारों को आमंत्रित किया जाएगा।

हरियाणा पर्यटन निगम:::हरियाणा सरकार सूरजकुंड मेले के आयोजन को लेकर गंभीरता से प्रयास कर रही है। अब केवल केंद्र सरकार की अनुमति की देर है। उम्मीद है 20 मार्च से इसका आयोजन शुरू होगा। एक-दो दिन में तय हो जाएगा।