Site icon Overlook

250 बिस्तरों की होगी व्यवस्था,पंचकूला में आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना का रास्ता साफ

पंचकूला में 270.54 करोड़ रुपये की लागत से 250 बिस्तरों वाले आईपीडी राष्ट्रीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। 13 जनवरी को जमीन हस्तांतरण संबंधी प्रक्रिया पूर्ण हो गई। स्वास्थ्य व आयुष मंत्री अनिल विज ने बताया कि संस्थान में 100 आयुर्वेद और 150 प्राकृतिक चिकित्सा के बेड होंगे। यूजी, पीजी और पीएचडी की डिग्री के लिए हर वर्ष 500 छात्रों को शिक्षा दी जाएगी। यहां आयुर्वेदिक उपचार, शिक्षा और अनुसंधान पर भी कार्य किया जाएगा। यह आयुर्वेद संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स दिल्ली) के समान पूरी तरह से केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली संस्था होगी।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान 270.54 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। इसमें अस्पताल और कॉलेज भवन, स्नातक, स्नातकोत्तर और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रावास, आवासीय भवन होंगे। वाप्कोस को इस परियोजना के लिए मैनेजमेंट कंसलटेंट नियुक्त किया गया है। कंपनी के अनुसार परियोजना का कांसेप्ट लेआउट प्लान, मास्टर लेआउट प्लान, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, अनुमानित लागत की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।

Exit mobile version