Site icon Overlook

एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ का शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई  कमला मिल्स में स्थित एचडीएफसी के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ संघवी, जो बुधवार को संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गएथे उनका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्‍या के आरोपी सरफराज शेख को भी गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि सिद्धार्थ बुधवार को संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गए। हमेशा की तरह ही वह नियत समय पर ऑफिस से घर के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंच पाये, घर में पत्नी इंतजार करती रही और परेशान हो रात 10:00 बजे पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी।

सिद्धार्थ संघवी 5 सितंबर को कमला मिल्स कार्यालय से लापता हुए थे और 6 सितंबर को कोपर खैराने क्षेत्र में उनकी कार मिली थी। पुलिस ने एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर थी। जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ कुमार सिंघवी मालाबार हिल में अपने परिवार के साथ रहते थे उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक चार साल का बेटा है। सिद्धार्थ के लापता होने के अगले दिन नवी मुंबई से उनकी कार बरामद हुई जिसकी सीट पर खून के धब्बे थे।