पटना । मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस मामले में मेरी चुप्पी को गलत तरह से पेश किया गया। यह घटना निंदनीय और शर्मनाक है। सभी लोग कह रहे कि इस बारे में सबको पता था। अगर किसी को पहले से इसकी जानकारी थी तो लोगों ने बताया क्यों नहीं? आज जो लोग शोर मचा रहे, आरोप लगा रहे, वे पहले कहां थे?
दोषी मंत्री होगा उसपर भी होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री सोमवार को लोक संवाद की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर, उनके पति पर आरोप लगा रहे हैं। मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने इससे इनकार किया है। अब जांच चल रही है, जो दोषी होंगे वो अंदर जाएंगे। कोई नहीं बचेगा।आधारहीन आरोपों को कैसे जस्टिफाई किया जाएगा?
सीएम ने कहा कि अब शेल्टर होम एनजीओ नहीं, सरकार चलाएगी। अब चरणबद्ध तरीके से काम होगा। समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे की चर्चा पर सीएम ने कहा कि अगर वे दोषी होंगीं तो वे भी जाएंगी। लेकिन, अकारण किसी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्री ने भी अपना पक्ष रखा है।
लोगों ने भ्रम फैलाया, मेरी चुप्पी को गलत तरह से पेश किया
मुख्यमंत्री ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। लोगों ने भ्रम फैलाना शुरू किया और कहा कि जानकारी होने के बावजूद मैंने चुप्पी साध रखी है। मुझे जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली मैंने तुरत सीबीआइ जांच की बात की। दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। हमने सदन में भी मामले पर वक्तव्य दिया।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना अत्यंत शर्मनाक है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। लोक संवाद में ही इस घटना की मुझे जानकारी मिली थी। अब हाईकोर्ट की निगरानी में इसकी जांच हो रही है।
विपक्ष के कैंडल मार्च पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में विपक्षी नेताओं के तेजस्वी यादव की अगुवाई में हुये कैंडल मार्च पर निशाना साधते हुये कहा कि जिन लोगों ने महिलाओं को अपशब्द कहे वो कैंडल मार्च कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में हुआ धरना सिर्फ इसलिये हुआ कि देश में भ्रष्टाचार कोई मुद्दा न रहे।
राज्यपाल की चिट्ठी और बीजेपी नेता सीपी ठाकुर की ओर से मंजू वर्मा के इस्तीफा की मांग पर उन्होंने कहा कि सबको बोलने का अधिकार है। भाजपा सांसद ने जो भी कहा, उसमें ऐसा कुछ नहीं है कि उसपर प्रतिक्रिया दी जाए।
नीतीश ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि महिलाओं को लेकर कौन क्या कहता है और किसपर क्या इल्जाम लगे हैं, ये किसी से छुपा नहीं है। महिलाओं को अपशब्द कहने वाले लोग जंतर-मंतर में कैंडल मार्च में शामिल थे।
सभी जिलों के डीएम को दिया आदेश, बालिका और महिला गृह की करें जांच
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को राज्य के सभी बालिका गृह और महिला गृह के निरीक्षण का आदेश दिया है। इसके साथ ही नीतीश ने सभी शेल्टर होम की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की भी बात कही है।