Site icon Overlook

मुंबई में ‘बेटिकट’ यात्रा कर रही बकरी की होगी नीलामी

मुंबर्इ्, जेएनएन। रेलवे ने फैसला किया है कि मुंबई के मस्जिद स्‍टेशन रोजाना बिना टिकट के यात्रा करने वाले द्वारा छोड़ी गई बकरी की कल नीलामी करने का फैसला किया है। यात्री ने बकरी को मस्जिद स्‍टेशन पर उस समय छोड़ दिया, जब उससे टिकट मांगा गया।

सूत्रों के अनुसार स्‍टेशन के मुख्‍य लाइन पर जब यात्री से टिकट मांगा गया, तब वह टिकट नहीं पेश कर सका और बकरी को स्‍टेशन पर छोड़ कर भाग गया। रेलवे के नियमों के अनुसार, जानवरों को ट्रेनों या स्‍टेशन परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं है क्‍योंकि वे यात्रियों के जीवन को खतरे में डाल सकते हैं। बाद में बकरी के मालिक ने उसका दावा भी नहीं किया।

बकरी को अब छत्रपति शिवाजी महाराज स्‍टेशन पर रखा गया है और उसे लगेज रूम (सामान रूम) में रखा गया है। रेलवे ने बकरी की नीलामी का फैसला किया है। उसकी नीलामी का मूल्‍य तीन हजार रुपये रखा गया है। सूत्रों के अनुसार, कल तक बकरी का कोई खरीदार नहीं आया है। बकरी के रखवालों ने उसका नाम ‘बसंती’ रखा है।