Site icon Overlook

22 जनवरी 10 लाख से ज्यादा दियो से जगमगाएगी अयोध्या –

22 जनवरी को श्रीरामलला के दिव्य-भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा हो जाएगा तो शाम को पूरी रामनगरी 10 लाख दीपों से जगमगाएगी। अन्य स्थान मकानों दुकानों और मंदिरो में ज्योति जलाई जाएगी और राम जी का स्वागत किया जायेगा। राम की नगरी सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से रोशन होगी।कभी वनवास से वापस आने पर दीप जलाकर अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी तो अब प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण होने के उपरांत ‘राम ज्योति’ जलाकर दीपावली मनाई जाएगी। सात वर्षों से दीपोत्सव का भव्यतम आयोजन करा रही योगी सरकार 22 जनवरी को फिर से दीपों से अयोध्या सजाएगी, जिसका दिव्यतम दीदार दुनिया करेगी।

Exit mobile version