Site icon Overlook

2022 में चाचा शिवपाल यादव को दे दूंगा राज्यसभा: अखिलेश यादव

akhilesh yadev

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में ये बयान दिया है कि 2022 में मैं चाचा को राज्यसभा दे दूंगा।

कार्यक्रम में परिवार के बिखरने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि किसी का भी परिवार नहीं टूटना चाहिए। हमारा परिवार भी नहीं टूटा है। कुर्सी थी तो झगड़ा था। अब कुर्सी नहीं तो कोई झगड़ा नहीं।

चाचा शिवपाल यादव से संबंध को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई मनमुटाव नहीं है। हम होली पर मिले थे। मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया।

राज्यसभा की सीट न देने के सवाल पर बोले कि चाचा विधायक हैं, फिर उस सीट पर चुनाव हो यह ठीक नहीं। लेकिन, मैं आप सबको यकीन दिलाता हूं कि 2022 में चाचा शिवपाल सिंह यादव को मैं राज्यसभा का टिकट दे दूंगा। वो राज्यसभा में रहेंगे तो काफी चीजें बेहतर हो जाएंगी।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि नेता जी ने मुझे किसी भरोसे से ही मुख्यमंत्री बनाया। क्या मैं खरा नहीं उतरा। नेता जी ने मुझे जो आदेश दिया मैंने पूरा किया। 23 महीने में एक्सप्रेस वे बनवाकर नेता जी से उद्घाटन करवाया, जहां लड़ाकू विमान भी उतर सकते हैं।

Exit mobile version