प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी(Varanasi) में 19 फरवरी को पधार रहे हैं। नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) काशी के लोगों को 2100 करोड़ की सौगात देंगे। इसके साथ ही वे साढ़े तीन घंटे तक रुकेंगे और पांच कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे के बीच प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से ही शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 21 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने 19 फरवरी को वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री सबसे पहले संत रविदास मंदिर में जयंती समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद बीएचयू में पं. महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान और सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर जाकर दोनों ही परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। यहां से वे डीरेका जाएंगे और 10 हजार अश्व क्षमता के कनवर्टेड इंजन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इसके बाद पीएम औढ़े में परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास और जनसभा को संबोधित करके रवाना हो जाएंगे। संसदीय क्षेत्र में पीएम के 17वें दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
