Site icon Overlook

हरियाणा में संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार पार, 8847 नए मामले और बारह की मौत

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार के पार पहुंच गया है। 6768 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जबकि 57 हजार मरीज घर में इलाज ले रहे हैं। बुधवार को 8847 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई। दैनिक संक्रमण दर 19.99 प्रतिशत पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में गुरुग्राम 2918, फरीदाबाद 1285, सोनीपत 649, पंचकूला 452, अंबाला 593, पानीपत 178, करनाल 437, रेवाड़ी 191, हिसार 430, रोहतक 321, यमुनानगर 242, कुरुक्षेत्र 195, झज्जर 182, जींद 122, कैथल 149, पलवल 21 और नूंह में 36 नए केस मिले। वहीं, करनाल में छह, गुरुग्राम में दो, सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।

पंचकूला में स्वास्थय कर्मी भी चपेट में

पंचकूला में बुधवार को तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 519 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पंचकूला के 267 पुरुष और 286 महिलाएं संक्रमित मिली हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 2140 पहुंच गया है। इनमें 2119 होम आइसोलेटेड और 21 को अस्पतालों में दाखिल किया गया है। अब तक जिले में 50 हजार 575 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें पंचकूला के 38 हजार 72 मरीज शामिल हैं। बुधवार को 900 से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।

इसके अलावा सेक्टर-26 के पॉलीक्लिनिक का 80 फीसदी स्टाफ संक्रमित हो गया है। इसमें पांच डॉक्टर, दो एलटी, तीन स्टाफ नर्स, एक ओटीए सहित पांच सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इस कारण यहां की ओपीडी बंद कर दी गई है।