Site icon Overlook

15 दुकानदारों ने एसडीएम को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया, अतिक्रमण के नोटिस और चालान वापस लेने की मांग

प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दुकानदारों को दिए गए नोटिस व प्रशासन द्वारा किए गए चालान को वापस करने की मांग को लेकर दुकानदार बुधवार को एसडीएम डॉ. आनंद कुमार से मिले। दुकानदारों ने एसडीएम को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

दुकानदारों ने कहा कि दुकानदारों के बाहर बने शेड सड़क से करीब 15 फीट तक की दूरी पर हैं, जिनके कारण सड़क पर किसी प्रकार से जाम नहीं लगता है। दुकान के सामने बने नाले की ऊंचाई अधिक होने के कारण नाले के आगे रैंप बनाए गए हैं। इस रैंप का प्रयोग करके ही बुजुर्ग दुकान में प्रवेश कर पाते हैं। सड़क पर जाम लगने का प्रमुख कारण वाहन चालकों द्वारा सड़क पर वाहन को खड़ा करना है। इस कारण आधी सड़क खड़े वाहनों द्वारा रोक ली जाती है। दुकानदारों ने एसडीएम से रैंप को नहीं तोड़ने व जुर्माने को हटाने की अपील की। एसडीएम डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने दुकानदारों भरोसा दिलाया कि किसी के साथ गलत नहीं किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, अखिल गुप्ता, कमलदीप अत्री, ललित मित्तल, एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल, सक्षम भाटिया भी मौजूद रहे।

Exit mobile version