Site icon Overlook

पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था वो सबके सामने आ गया – पीएम मोदी

लखनऊ। 29 दिसम्बर

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झण्डी

घनी आबादी वाले औद्योगिक नगर कानपुर को मंगलवार की दोपहर पीएम मोदी ने मेट्रो के रूप में विश्वस्तरीय
सुविधा का उपहार दिया तो कानपुर के लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई। जय श्री राम के जय घोष और
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कानपुर नपीएम की इस सौगात का जबरदस्त
गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

2014 से पहले यूपी में कुल 9 किमी मेट्रो थी लेकिन अब 90 कि. मी. से ज़्यादा 
दूरी में मेट्रो – पीएम मोदी

बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी पीएम मोदी ने मंगलवार को शुभारंभ किया।
पीएम मोदी भी कानपुर के अंदाज में ही लोगों के बीच 11000 करोड़ की मेट्रो का तोहफा लेकर पहुंचे तो कार्यक्रम स्थल मोदी मोदी के नारों से गंज उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम ने कानपुर के लोगों को मेट्रो सेवा समर्पित की। प्रधानमंत्री ने सीएम योगी के साथ कानपुर मेट्रो में सफर भी किया। पीएम ने कानपुर मेट्रो के संचालन और सुरक्षा व्यवथा का जायजा भी लि या।

पिछली सरकारों ने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए – पीएम

इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोला। आईटी रेड का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि
पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था वो सबके सामने आ गया।
लोगों से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मंगलवार है और पनकी वाले हनुमान जी के आशीर्वाद से,
आज यूपी के विकास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ रहा है। आज कानपुर को मेट्रो कनेक्टिविटी मिली है। साथ
ही बीना रिफाइनरी से भी कानपुर अब कनेक्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जो डबल इंजन की
सरकार चल रही है, वो बीते काल खंड में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई में जुटी है। हम डबल स्पीड से काम कर
रहे हैं। डबल इंजन की सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है उसे पूरा करने के लिए हम दिन रात एक कर देते
हैं।

11000 करोड़ की मेट्रो का उपहार मिलते ही खिल उठे कानपुर के लोगों के चेहरे

मोदी ने कहा कि कानपुर मेट्रो का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया, हमारी सरकार इसका लोकार्पण भी कर
रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया, हमारी ही सरकार ने इसका काम पूरा किया।

उन्होंने कहा साल 2014 से पहले, यूपी में जितनी मेट्रो चलती थी, उसकी कुल लंबाई थी 9 किलोमीटर। साल 2014
से लेकर 2017 के बीच मेट्रो की लंबाई बढ़कर हुई कुल 18 किलो मीटर। आज कानपुर मेट्रो को मिला दें तो यूपी में
मेट्रो की लंबाई अब 90 किलो मीटर से ज्यादा हो चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक हमारे देश में ये स्थिति रही कि एक हिस्से का तो विकास हुआ, दूसरा पीछे ही
छूट गया। राज्यों के स्तर पर, समाज के स्तर पर इस असमानता को दूर करना उतना ही जरूरी है। हमारी सरकार
सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार यूपी की जरूरतों को समझते हुए,
दमदार काम कर रही है। यूपी के करोड़ों घरों में पहले पाइप से पानी नहीं पहुंचता था। आज हम हर घर जल मिशन
से, यूपी के हर घर तक साफ पानी पहुंचाने में जुटे हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी से, पूरी जवाब देही के साथ
यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार बड़े लक्ष्य तय करना
और उन्हें पूरा करना जानती है। कौन सोच सकता था कि यूपी में बिजली के उत्पादन से लेकर ट्रांसमिशन तक में
सुधार हो सकता है।
मोदी नेकहा कि यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे
उद्योग-धंधे चौपट हो गए। अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है। इसलिए यूपी में अब
निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं।
ऑटोमैटिक ऑपरेशन नियंत्रण प्रणाली पर दौड़ेगी कानपुर मेट्रो आईआईटी कानपुर से 9 कि मी की दूरी के प्राथमिक सेक्शन में 07 स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। पहले कॉरीडोर
की लम्बाई आईआईटी से नौबस्ता तक 24 कि मी है। 32.6 कि मी लंबे दोनों कॉरीडोर कुल 30 मेट्रो स्टेशन होंगे।
एक बार में 974 यात्री 80 से 90 कि मी घंटा की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेंगे। कानपुर मेट्रो ऑटोमैटिक
ऑपरेशन आधारित नियंत्रण प्रणाली से दौड़ेंगी।
रोजगार और व्यवसाय को नई रफ्तार कानपुर शहर को मिली इस सौगात से व्यावसायिक गति विधियों और रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी होने के साथ-साथ लोगों को अब यात्रा के दौरान आराम, सुरक्षा, महिलाओं और दिव्यांगजनों को विशेष तौर पर यात्रा का
सबसे सुरक्षित साधन मिल गया है। मेट्रो ट्रेन में सीसीटीवी कैमरों से लैस बोगियां और सेंट्रल सिक्योरिटी रूप से निगरानी की जाएगी।

जय श्री राम के जय घोष और तालियों की गड़गड़ाहट बीच कानपुर में मोदी मोदी की गूँज
बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइप लाइन परियोजना का भी पीएम मोदी ने किया शुभारंभ




वर्ष 2024 तक लगभग 9.42 लाख शहर वासी प्रतिदिन मेट्रो ट्रेन में सफर की सुविधा ले सकेंगे। कानपुर मेट्रो ट्रेन में
रीजनरेटिव ब्रेकिग सिस्टम द्वारा 45 फीसदी ऊर्जा को रीजनरेट कर उसका पुन: उपयोग किया जाएगा। कार्बन
डाईऑक्साइड सेंसर आधारित एयर कंडीशनिग सिस्टम, स्वचलित संचालन और ऊर्जा की बचत भी होगी।
सबसे ज़्यादा शहरों में मेट्रो रेल संचालन करने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश सर्वाधिक शहरों में मेट्रो रेल के संचालन करने वाला देश का पहला राज्य है। नोयडा, ग्रेटर नोयडा, गाजियाबाद, लखनऊ और अब कानपुर में भी पीएम मोदी ने मेट्रो रेल का संचालन शुरू करवाया। बता दें कि आगरा में मेट्रो परियोजना का कार्य प्रगति पर है और गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ में मेट्रो परियोजना के डीपीआर का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है।





कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन के उद्यघाटन के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ राज्यपाल
आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भारत सरकार के मंत्री हरदीप
सिहपुरी, भारत सरकार की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) साध्वी निरंजन ज्योति , भारत सरकार के राज्य मंत्री भानु
प्रताप सिह वर्मा समेत प्रदेश के कई मंत्री मौजूद रहे ।