Site icon Overlook

हरियाणा सरकार द्वारा जो बच्चो को टेबलेट दिए गए है उनका सप्ताह में तीन घंटे उपयोग जरुरी

 हरियाणा सरकार द्वारा अधिगम यानी इंटरनेट आधारित सीखने की प्रक्रिया के तहत 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों और शिक्षकों को हर सप्ताह कम से कम तीन घंटे लगाने होंगे। टैबलेट पर ग्रहण की जा रही शिक्षा के साथ ही उसके समय का भी रिकॉर्ड रखा जाएगा। ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनका आकलन भी किया जा सके।विद्यार्थियों की प्रगति का आकलन करने के लिए चार बिंदु निर्धारित किए गए हैं। पाठ्यक्रम पूरा होने पर डायग्नोस्टिक टेस्ट एवं रेमेडियल टेस्ट में उनका प्रदर्शन प्रमुख रहेगा। साथ ही कक्षा में सौंपे गए गृहकार्य एवं सभी टेस्ट पूरे करने के बाद संपूर्ण अध्याय पर विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें परखा जाएगा।

Exit mobile version