Site icon Overlook

हरियाणा : ठंड का असर दिखने लगा है , जानिए मौसम का हाल –

जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान तक ठंड का असर दिखाई दे रहा है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0 तो लेह में शून्य से 10 डिग्री नीचे पहुंच गया है। इधर दिल्ली व जम्मू में यह 8-9 डिग्री तक आ चुका है। जयपुर, चंडीगढ़, देहरादून में 11 डिग्री तो शिमला में यह 6 डिग्री तक चला गया है। दिल्ली के मौसम की बात करें तो बुधवार को पारा सबसे कम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले सोमवार को तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में पारा और गिरेगा। साथ ही सुबह में धुंध छाई रहेगी।

Exit mobile version