Site icon Overlook

हरियाणा के रोहतक में भिवानी रोड पर दूधिया को तीन गोली मारी –

हरियाणा रोहतक में भिवानी रोड पर वृद्धाश्रम के पास एक दूधिया को तीन गोली मार दी। साथ ही बर्फ तोड़ने वाले सुएं से भी वार किया। एक गोली कंधे, दूसरी पैर व तीसरी पेट पर लगी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने घायल को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया। पुलिस का कहना है कि अभी घायल या उसके परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। घायल भी नहीं बता पा रहा कि कौन हमलावर थे, क्यों गोली मारी गई और किस वाहन पर आए थे। अब उसके फिट होने का इंतजार किया जा रहा है।

Exit mobile version