Site icon Overlook

हरियाणा के नूंह में अपने ही बच्चों को पानी के टैंक में डालकर मारने वाली कलयुगी मां –

हरियाणा के नूंह में अपने ही बच्चो को घर में बने पानी के टैंक में डालकर मारने वाली कलयुगी मां पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पहले तो रिस्तेदारो ने हत्यारी मां को बचाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने माँ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शकुनत ने अपने ही तीन तीन बच्चे 10 साल की शबाना, आठ वर्षीय साद और चार माह के इकरार को घर में बने पानी के टैंक में डालकर मार दिया और बाद में खुद भी उसमें कूद गई। बताया जा रहा है कि वो चार माह की बच्ची को अपनी कमर को बांधकर कूदी थी। बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन जब शकुनत खुद पानी में तड़फने लगी तो उसने शोर मचाना शुरू किया। जिसे सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचा लिया लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। शकुनत के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। अभी वो अस्पताल में भर्ती है।

Exit mobile version