छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी पे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए है ,जिन्हे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। वह दो भाई हैं। उसके छोटे भाई का नाम कृष्ण है,एक जुलाई को वह खाना खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ सोने की तैयारी कर रहे थे। उसका छोटा भाई हाथ में कुल्हाड़ी लेकर नशे कि हालत में उसके पास आया और कुल्हाड़ी से हमला करने लगा
हरियाणा के अम्बाला में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी पे कुल्हाड़ी से किया हमला –
