Site icon Overlook

हरियाणवी गायक संगीता 11 मई से लापता थी सिंगर, सोमवार को रोहतक में मिली लाश,

दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 11 मई से गायब चल रही हरियाणवी गायक संगीता उर्फ दिव्या के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि संगीता का शव 23 मई (सोमवार) को रोहतक में सड़क किनारे मिला था। एफआईआर आईपीसी की धारा 365 के तहत जेपी कलां थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस 11 मई से ही आरोपियों की तलाश में लगी थी। छानबीन के बाद पुलिस ने मेहम, हरियाणा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन दो युवकों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने संगीता उर्फ दिव्या को अगवा करने और फिर उसकी हत्या करने की बात कबूली। दोनों में से एक उसे दिल्ली से ले आया और उसे नशीला पदार्थ देकर मार डाला। बाद में दोनों ने उसके शव को मेहम थानाक्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया, जहां से पुलिस ने शव बरामद किया।

Exit mobile version