Site icon Overlook

सीएम योगी ने मंत्रियों संग लगाई डुबकी, थरूर बोले- इस संगम में सब नंगे हैं

नई दिल्ली। अपने बयानों की वजह से विवादों और चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है कि विवाद हो सकता है। दरअसल, शशि थरूर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं की कुंभ में स्नान करते हुए फोटो ट्वीट की है और उस पर कुछ ऐसा लिखा है कि राजनीतिक रस्साकशी तेज हो सकती है।

शशि थरूर ने लिखा है, ‘गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!’ अब शशि थरूर ने ये पंक्तियां व्यंग्य के लिए लिखी हैं या किसी और मकसद से ये तो वही जानें लेकिन इतना तय है कि इस टिप्पणी से थरूर एक बार फिर विवादों में घिर सकते हैं। फिलहाल, थरूर की इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में मंगलवार को एक अलग नजारा देखने को मिला, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी लगाई। दरअसल, योगी सरकार में ऐसा पहली बार हुआ जब राजधानी लखनऊ के बाहर प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की बैठक हुई। इसके बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट ने कुंभ स्नान किया। कुंभ स्नान की योगी आदित्यनाथ की फोटो सोशल मीडिया पर खूब छाई और इस पर कमेंट करने से कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर भी नहीं चूके।

Exit mobile version