Site icon Overlook

सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की बेरहमी से हत्या, ट्रिपल मर्डर से दहला गुरुग्राम!

गुरुग्राम के सेक्टर-31 में एक सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से बेहरहमी से हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान भूपेंद्र, पुष्पेंद्र और नरेश के रूप में हुई है। तीनों ही मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। घटना तड़के करीब 2:40 बजे हुई और उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस को वारदात के पीछे लूट की वजह का अंदेशा है। हालांकि अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है।दो शव सीएनजी पंप मैनेजर के कमरे में मिले, जबकि तीसरा बाहर मिला।दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर स्थित एक सीएनजी पंप के तीन कर्मचारी सोमवार सुबह पंप पर संदिग्ध अवस्था में मृत गए। हमें पंप पर 2 शव मिले हैं, तीसरा जो लड़का यहां काम करता था वो पास वाले पंप पर चला गया था, लेकिन उसकी भी मौत हो गई है। नकदी गायब नहीं है, जांच जारी है।

Exit mobile version