Site icon Overlook

साले के घर आने पर जीजा ने जताया आक्रोश ,बेट से की पिटाई –

मामला अम्बाला का है जंहा ,31 अक्तूबर की शाम वह अपने जीजा लक्की के घर बहन और बच्चों से मिलने गया था। वहां उसके जीजा लक्की ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसने जीजा से मारपीट का कारण पूछा तो वह तैश में आ गया और पास में रखा लकड़ी का बैट उठाया और हमला कर दिया। इसके बाद उसके जीजा ने साले को कहा कि अगर वह दोबारा घर आया तो उसे जान से मार देगा। इसके बाद उसका जीजा मौके से फरार हो गया। घायल साले को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद इलाज हो रहा है। 

Exit mobile version