Site icon Overlook

सरकार से फिर टकराव की राह पर हरियाण्‍ाा रोडवेज कर्मचारी, 5 से अांदोलन की तैयारी

चंडीगढ़। एक बार फिर हरियाणा सरकार और रोडवेज कर्मच‍ारियों में ठन गई है। इसके साथ ही राेडवेज कर्मचारियों ने अांदोलन छेड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। किलोमीटर स्कीम के विरोध में 18 दिन तक बसों का चक्का जाम कर चुके रोडवेज कर्मचारी फिर टकराव की राह पर चल निकले हैं। गांवों में रोडवेज बसों का रात्रि ठहराव बंद करने के परिवहन निदेशक के आदेश के खिलाफ रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने 5 दिसंबर को रोहतक में बैठक बुलाई है। इसमें फिर से आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारी इंद्र सिंह बधाना, वीरेंद्र सिंह धनखड़, दलबीर किरमारा, हरी नारायण शर्मा, अनूप सहरावत, शरबत सिंह पूनिया, पहल सिंह तंवर व बलवान सिंह दोदवा ने कहा कि गांवों में बसों का रात्रि ठहराव बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी होगी। रात को जहां ये बसें खाली ही डिपो में वापस लौटेंगी, वहीं सुबह फिर गांवों में खाली जाएंगी। इससे रोडवेज का घाटा और बढ़ेगा।

गांव में बसों का रात्रि ठहराव बंद करने से यात्रियों को देर शाम गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत होगी, वहीं सुबह गांव से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को भारी परेशानी होगी। चालक-परिचालकों का ओवरटाइम समाप्त किए जाने से परिवहन व्यवस्था पहले ही चरमराई हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि किलोमीटर स्कीम के तहत 700 बसें चलाने के फैसले को सही साबित करने के लिए सरकार तुगलकी फैसले ले रही है। जनहित के मुद्दों पर तालमेल कमेटी पीछे नहीं हटेगी। रोहतक में तालमेल कमेटी की बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

बता दें कि पिछले दिनों रोडवेज कर्मचारियों ने 18 दिनों तक हड़ताल की थी और इससे राज्‍य में परिवहन व्‍यवस्‍था का बुरा हाल हो गया था। बाद में पंजाब एवं हरियाणा हाई‍ कोर्ट के हस्‍तक्षेप के बाद हड़ताल समाप्‍त हुई थी अौर परिवहन सेवा समाप्‍त हुई थी।

Exit mobile version