Site icon Overlook

सड़क किनारे मिला संदिग्ध हालात में मिला युवक, प्रेम विवाह के बाद हुआ था लापता

प्रेम विवाह के कुछ दिन बाद संदिग्ध हालात में लापता हुआ दहिया माजरा निवासी युवक रजत 57 दिन बाद मुलाना-धनौरा मार्ग पर शुक्रवार को संदिग्ध हालात में मिला है ।

इस मामले में युवक के पिता ने 5 आरोपियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी। रजत के पिता विक्रम के आरोप है कि उसके बेटे को किसी ने मारपीट कर मार्ग किनारे मरा हुआ छोड़ दिया था। विक्रम के अनुसार उसका बेटा फिलहाल कुछ कहने की हालत में नहीं है।

यह था मामला : 17 जुलाई को पुलिस को दी शिकायत में विक्रम सिंह निवासी दहिया माजरा ने गांव के रहने वाले सुरेश कुमार ,रामकुमार , वीरेंद्र कुमार व हैरों कलां पटियाला के रहने वाले सुखदर्शन कुमार व सुखबीर सिंह पर अपने पुत्र रजत के अपहरण के आरोप लगाए थे। शिकायत के अनुसार रजत ने सुरेश कुमार की भांजी हरमन के साथ 26 मई को प्रेम विवाह किया था। इसका रजत के परिवार को भी नहीं पता था। जब इस बात का दोनों परिवारों को पता चला तो आरोपी रजत व रजत के परिवार के साथ रंजिश रखने लगे और हरमन को रजत के साथ नहीं भेजा। इसके लिए रजत ने हाईकोर्ट का सहारा लिया, लेकिन बात नहीं बनी। शिकायत के अनुसार मामले में आरोपियों ने 4 जुलाई को विक्रम को घायल किया था व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। 15 जुलाई शाम को रजत जब अपने खेतों में गया तो वह वापस नहीं आया था।

Exit mobile version