Site icon Overlook

शिक्षामंत्री बीडी कल्ला बोले- REET लेवल 1 का कटऑफ जारी, 31 मार्च से पहले नियुक्ति देने का रहेगा प्रयास!

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने कटआॅफ जारी कर दी है। सामान्य के 130, ओबीसी में 127, एससी में 119 और एसटी में 110 रही। कट ऑफ, देर रात शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कटऑफ जारी की। शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार की पूरी कोशिश रहेगी की अभ्यर्थियों को 31 मार्च से पहले नियुक्ति दे दी जाए।

REET लेवल-वन में चयनित कैंडिडेट्स को टीचर पद पर नियुक्ति देने के लिए शिक्षा विभाग रविवार देर रात तक कट ऑफ जारी हो गई। इस कट ऑफ को पार करने वाले कैंडिडेट्स को 31 मार्च से पहले नियुक्ति देने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अवकाश के दिन भी शिक्षा निदेशालय ने काम करके कटऑफ जारी कर दी है। आगे भी कार्य इसी गति से होगा ताकि जल्द से जल्द सभी को नियुक्ति मिल जाए।पंद्रह हजार पांच सौ पदों के लिए हो रही इस मशक्कत में कुल पदों से डबल कैंडिडेट्स को शामिल किया गया है। ऐसे में 31 हजार कैंडिडेट्स को चुना जाएगा। जिसमें पंद्रह हजार पांच सौ को नियुक्ति मिलेगी।

 मंगलवार को जिलावार सूची बनाने का काम भी शुरू कर दिया था। इसके साथ ही निदेशालय स्तर पर इतना काम पूरा हो गया है कि सरकार चाहे तो पंद्रह दिन में नियुक्ति आदेश भी जारी कर सकती है

Exit mobile version