Site icon Overlook

वारदात: गोहाना के गांव में ग्रामीण की पीटकर हत्या, तालाब के पास मिला अर्धनग्न शव

सोनीपत के गोहाना में गांव भैंसवाल कला में एक ग्रामीण की ईटों से पीटकर हत्या कर दी गई। शव अर्धनग्न हालत में गांव लाठ के मार्ग पर तालाब के पास मिला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार गांव भैंसवाल कलां निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र उर्फ काला का अर्धनग्न शव शनिवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के तालाब के पास लाठ मार्ग पर पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण के मुंह पर ईटों से वार किया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी ईंटों से पीट कर हत्या की गई है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र के बच्चे रोहतक में रहते हैं, जबकि माता पिता छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं। फिलहाल पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही है।

Exit mobile version